प्रथम टुडे | पन्ना | संवाददाता: एम.एम. शर्मा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा में लंबे समय से डॉक्टर की अनुपलब्धता को लेकर क्षेत्रीय जनता और सामाजिक संगठनों ने नाराजगी जताई है। इलाज के अभाव में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए युवा नागवंशी संगठन, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा मोर्चा, लोधी क्रांति सेना सहित अन्य सामाजिक संगठनों और क्षेत्रवासियों ने मिलकर दिनांक 16 जुलाई 2025 को माननीय कलेक्टर, जिला पन्ना को संयुक्त ज्ञापन सौंपा।
एक माह से खाली पड़ा है स्वास्थ्य केंद्र
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पूर्व में पदस्थ डॉ. चौधरी द्वारा की जा रही अनियमितताओं और तानाशाहीपूर्ण व्यवहार के चलते क्षेत्र में इलाज व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। जनप्रतिनिधियों और संगठनों की शिकायत के बाद डॉ. चौधरी का स्थानांतरण कर दिया गया था। लेकिन पिछले एक माह से केंद्र में कोई भी चिकित्सक पदस्थ नहीं किया गया, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
इलाज के लिए भटक रहे ग्रामीण
डॉक्टर न होने की वजह से मरीजों को मामूली उपचार के लिए भी अन्य गांवों या शहरों की ओर रुख करना पड़ रहा है। विषम परिस्थितियों में तो लोगों को समय पर इलाज नहीं मिलने से जान जोखिम में पड़ रही है। ग्रामवासियों ने बताया कि बरसात और संक्रामक रोगों के इस मौसम में डॉक्टर की मौजूदगी बेहद जरूरी है।
ज्ञापन में की गई यह मांग
ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधियों ने मांग की कि सलेहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में योग्य और संवेदनशील डॉक्टर की तुरंत पदस्थापना की जाए, जिससे लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
ज्ञापन पर युवा नागवंशी संगठन, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा मोर्चा (जिला पन्ना) और लोधी क्रांति सेना के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
ज्ञापन देने में युवा नागवंशी संगठन, अखिल भारती ब्राह्मण समाज संगठन,जिला लोधी क्रांति संगठन, शामिल रहे,

No comments:
Post a Comment