प्रथम टुडे जबलपुर।
अधारताल क्षेत्र में एक युवती ने जिम ट्रेनर पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक अमन खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता के अनुसार, वह 'साईं फिटनेस' जिम में काम करती थी, जहां अमन नामक युवक ट्रेनर था। युवती का कहना है कि आरोपी ने पहले अपना नाम अमन राज बताकर दोस्ती की, बाद में उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का मानसिक दबाव बनाने लगा। आरोप है कि इनकार करने पर युवक ने उसे अपशब्द कहे और कई बार अनुचित तरीके से छुआ।
युवती ने संगठन की मदद से अधारताल थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या जिम में अन्य युवक भी इसी तरह की हरकतों में शामिल थे। पीड़िता ने दावा किया है कि जिम में कुछ अन्य लोग भी हैं जो हिंदू लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करते हैं।
पूर्व में भी आया था ऐसा मामला
अधारताल थाने में इससे पहले भी धर्म परिवर्तन का एक मामला दर्ज हुआ था। उस घटना में कंचनपुर निवासी एक दंपति ने आरोप लगाया था कि उन्हें ईसाई धर्म अपने के लिए दबाव डाला जा रहा था। पुलिस ने उस मामले में भी कार्रवाई की थी।

No comments:
Post a Comment