जबलपुर | प्रथम टुडे एक्सक्लूसिव
जबलपुर में शराब ठेकेदार के साथ मारपीट करते हुए आबकारी विभाग के आला अधिकारी का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। वीडियो में कथित रूप से आबकारी आयुक्त संजय दुबे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी इंद्रेश तिवारी और आयुक्त का ड्राइवर ठेकेदार को बरेला स्थित शराब दुकान में पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार यह घटना बरेला शराब दुकान और उसके गोदाम की है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम आबकारी आयुक्त अपने अधिकारियों के साथ दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जांच के दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और आयुक्त ने कथित रूप से ठेकेदार से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी।
इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में आयुक्त को ठेकेदार को लात मारते हुए भी देखा जा सकता है। इसके बाद शहर में इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाuएं शुरू हो गईं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या कानून हाथ में लेना किसी बड़े अधिकारी को शोभा देता है?
मामले में अब तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आबकारी विभाग की कार्रवाई निंदा भी कर रहे हैं

No comments:
Post a Comment