प्रथम टुडे जबलपुर
शहर में नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार पर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 160 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि इस नेटवर्क के अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।
कड़ी निगरानी के बाद हुई कार्रवाई
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछ युवक नशीले इंजेक्शन का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने कल दबिश दी। कार्रवाई के दौरान दो युवकों को पकड़ा गया, जो खुद नशीले इंजेक्शन का सेवन करते थे और अन्य लोगों को भी बेचते थे।
पड़ताल में सामने आए बड़े नाम
प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि वे गुड्डू कछी और सचिन पटेल से इंजेक्शन खरीदते थे। क्राइम ब्रांच ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन दोनों को भी हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान इन आरोपियों ने एक और नाम का खुलासा किया – सचिन जैन, जो इस सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बताया जा रहा है।
बरामदगी और आगे की जांच
तीनों आरोपियों को पकड़ने के बाद क्राइम ब्रांच ने उनके पास से कुल 160 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। आरोपियों को पनागर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये इंजेक्शन कहां से लाए जाते थे और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई ्जारी
एसपी जबलपुर की निगरानी में क्राइम ब्रांच लगातार मादक पदार्थों और अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है। हाल के दिनों में गांजा, अवैध शराब और नशीले पदार्थों के कई बड़े मामले पकड़े गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

No comments:
Post a Comment