चाइना चाकू के साथ घूम रहे दो युवक गिरफ्तार – क्राइम ब्रांच की सख्त कार्रवाई - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, July 19, 2025

चाइना चाकू के साथ घूम रहे दो युवक गिरफ्तार – क्राइम ब्रांच की सख्त कार्रवाई

पाटन और हनुमानताल थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

प्रथम टुडे जबलपुर।
शहर में चाकूबाजी और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर घातक हथियार लेकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में आरोपियों के पास से बटनदार चाइना चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाटन थाना क्षेत्र – 18 वर्षीय युवक पकड़ा गया

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि पाटन थाना क्षेत्र में एक युवक घातक हथियार लेकर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम ने दबिश दी और संदीप चौधरी (उम्र 18 वर्ष, निवासी पाटन) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक बटनदार चाइना चाकू जब्त किया गया।

हनुमानताल थाना क्षेत्र – शाहनवाज अंसारी की गिरफ्तारी

इसी दिन दूसरी कार्रवाई में हनुमानताल थाना क्षेत्र के पंचकुइया इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की। तलाशी लेने पर उसके पास से भी बटनदार चाइना चाकू बरामद किया गया। आरोपी की पहचान शाहनवाज अंसारी के रूप में हुई है।

आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे

पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों युवकों ने चाकू रखने के कारणों को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। फिलहाल दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 पूरी कार्यवाही में इन पुलिस अधिकारियों की भूमिका रही सराहनिय 

इस कार्यवाही मे Asi संतोष पाण्डेय प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी  अरविन्द श्रीवास्तव आरक्षक  जयप्रकाश तिवारी आरक्षक  आसुतोष बघेल रहे सहायक उपनिरीक्षक कैलाश मिश्रा सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेंद्र रावत ,आरक्षक सत्येंद्र बिसेन, प्रमोद सोनी,रितेश शुक्ला व पंकज सिंह की सराहनीय भूमिका रही

No comments:

Post a Comment