अधिवक्ता पर हमले के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, दो को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे, तीन की तलाश जारी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, July 31, 2025

अधिवक्ता पर हमले के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, दो को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे, तीन की तलाश जारी


 प्रथम टुडे जबलपुर।

 लार्डगंज थाना क्षेत्र में अधिवक्ता मनोज शिवहरे और उनके बेटे शिवांश शिवहरे पर चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिला है। वहीं, तीन अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।

यह घटना उस समय हुई थी जब एक आभूषण कारोबारी के विवाद में अधिवक्ता मनोज शिवहरे ने बीच-बचाव किया। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर और उनके बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद जिला अधिवक्ता संघ ने जोरदार प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। साथ ही सराफा एसोसिएशन ने भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

वहीं आरोपी गगन यादव को लेकर भी विवाद सामने आया है। अधिवक्ताओं के एक वर्ग और यादव समाज के प्रतिनिधियों ने दावा किया है कि गगन यादव को झूठा फंसाया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

क्राइम ब्रांच की टीम ने अब तक छह आरोपियों — अरुण चौधरी, मोहित समैया, रजत पांडे, सौरभ सेन, गुल्ली गोस्वामी और छोटू पटेल — को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को इंदौर से पकड़ा गया है।

नन्नू जैन और पवन चौधरी को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश (स्टे) मिला है।

वहीं गगन यादव, साहिल यादव और एक अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

No comments:

Post a Comment