हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, 15 हजार का था इनामी – जबलपुर पुलिस ने राइट टाउन से पकड़ा फरार आरोपी रविन्द्र पटेल - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, July 31, 2025

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, 15 हजार का था इनामी – जबलपुर पुलिस ने राइट टाउन से पकड़ा फरार आरोपी रविन्द्र पटेल

पेंच पार्क के रिसॉर्ट से रज्जाक के बेटे और अन्य की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस के हत्थे चढ़ा बड़ा नाम



जबलपुर | प्रथम टुडे
संगठित अपराधों में लिप्त और हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग पर शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में आज जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना ओमती के जघन्य अपराध में फरार चल रहे गैंग के सक्रिय सदस्य रविन्द्र पटेल को पुलिस ने राइट टाउन स्थित हिमगिरी अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 15 हजार रुपये का नकद इनाम घोषित था।

 अब्दुल रज्जाक गैंग पर लगातार कार्रवाई:
अब्दुल रज्जाक जबलपुर का कुख्यात अपराधी है, जिसके गिरोह पर कई गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज हैं। बीते दिनों जबलपुर पुलिस ने रज्जाक के बेटे, उसके भाई और दो अन्य आरोपियों को पेंच पार्क के एक रिसॉर्ट से दबिश देकर गिरफ्तार किया था। उसी मामले से जुड़े एक अन्य फरार आरोपी रविन्द्र पटेल की गिरफ्तारी आज हो सकी।

गंभीर धाराओं में दर्ज है प्रकरण:

थाना ओमती में दर्ज अपराध क्रमांक 101/2024 में धारा 147, 148, 149, 150, 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 120बी भादवि के तहत प्रकरण दर्ज है। रविन्द्र पटेल इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा पहले आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.) ने 15 हजार कर दिया था।

 मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी:
आज दिनांक 31 जुलाई को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रविन्द्र पटेल राइट टाउन स्थित अपने फ्लैट में मौजूद है। थाना ओमती पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र पटेल, उम्र 46 वर्ष, निवासी हिमगिरी अपार्टमेंट, स्टेडियम रोड, राइट टाउन, जबलपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

 गिरफ्तारी में रही इनकी अहम भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल बघेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामजी, दीपक मिश्रा, आरक्षक शिव सिंह, सुनील पटेल, अश्विनी, महिला आरक्षक प्रमिला और प्रीति की अहम और सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment