दादी के सामने पोती से दुष्कर्म, विरोध पर की गई हत्या — आरोपी प्रतीक कुशवाहा गिरफ्तार
प्रथम टुडे जबलपुर
के कोतवाली थाना अंतर्गत दमोह नाका क्षेत्र में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसकी 20 वर्षीय पोती के साथ उसी के सामने दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की और पनागर निवासी मोबाइल कंपनी कर्मचारी प्रतीक कुशवाहा उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
एडिशनल एसपी अंजना तिवारी ने बताया कि मृतका अपनी दो पोतियों (20 और 17 वर्ष) के साथ घर में रहती थी। आरोपी प्रतीक बीते एक साल से फ्लाईओवर निर्माण के चलते इस क्षेत्र में लगातार आना-जाना करता था और परिवार को जानता था। इसी का फायदा उठाकर वह सोमवार की रात करीब 2 बजे चुपके से घर में घुसा।
आरोपी ने बड़ी पोती को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच वृद्धा की नींद खुली और जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी ने दोनों बहनों के हाथ-पैर बांध दिए और सुबह तक घर में ही रुका रहा। दोनों लड़कियाँ डर और सदमे में थीं, क्योंकि उन्होंने अपनी दादी की हत्या होते हुए देखी थी और हत्यारा उनके सामने ही मौजूद था।
घटना का खुलासा मंगलवार सुबह तब हुआ, जब युवतियों की मां घर पहुंची। कमरे में बेटियाँ बंधी मिलीं और पास में वृद्धा मृत अवस्था में पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी प्रतीक उर्फ राहुल बीते कुछ समय से क्षेत्र में घूमता था और वह परिवार की गतिविधियों से परिचित था। यही वजह है कि उसे घर में दाखिल होने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। शुरुआती जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि उसने लड़कियों को जान से मारने की धमकी देकर पूरी रात घर में बंधक बनाए रखा।
फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उस पर बलात्कार, हत्या, बंधक बनाने व आपराधिक धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है और तकनीकी साक्ष्य भी एकत्र किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment