इंस्टाग्राम-फेसबुक पर दबंगई की रील डालना पड़ा महंगा, पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, July 13, 2025

इंस्टाग्राम-फेसबुक पर दबंगई की रील डालना पड़ा महंगा, पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई


एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और थानों की टीमों की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई युवक पकड़े गए


 प्रथम टुडे जबलपुर।
इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नकली हथियारों के साथ दबंगई दिखाने वाली रील्स और स्टेटस डालने वालों पर जबलपुर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि समाज में खौफ या अराजकता फैलाने वाले ऐसे कंटेंट पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

एसपी उपाध्याय के अनुसार, कुछ युवक सोशल मीडिया पर खुद को गैंगस्टर या दबंग दिखाने के लिए नकली पिस्टल (जो लाइटर जैसी होती है) और प्लास्टिक चाकू का इस्तेमाल कर वीडियो बना रहे थे। ये वीडियो इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक स्टोरी और व्हाट्सएप स्टेटस के ज़रिए वायरल किए जा रहे थे, जिससे युवाओं में गलत संदेश फैल रहा था।

पुलिस अधीक्षक के आदेश मिलते ही क्राइम ब्रांच और थानों की पुलिस ने ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 5 से 6 युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ प्रतिरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।

पुलिस की इस मुहिम से उन युवाओं को चेतावनी मिल गई है जो सोशल मीडिया पर खुद को किसी फिल्मी किरदार या अपराधी की तरह दिखाकर लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। एसपी उपाध्याय ने कहा कि समाज में नकारात्मकता फैलाने वाली गतिविधियों को अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment