हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर सील, बिना टेक्नीशियन और डॉक्टर के चल रहा था इलाज - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, July 11, 2025

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर सील, बिना टेक्नीशियन और डॉक्टर के चल रहा था इलाज




 प्रथम टुडे जबलपुर। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक उर्फ़ रज्जाक पहलवान के खिलाफ प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने रज्जाक द्वारा संचालित "सुप्रा डायग्नोस्टिक सेंटर" डी एन जैन कॉलेज के  सामने पर छापा मारा। छापे के दौरान सेंटर में भारी अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद इसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

बिना डिग्री और अप्रशिक्षित कर्मचारियों से चल रहा था पूरा सेंटर

जांच में सामने आया कि इस डायग्नोस्टिक सेंटर में एमआरआई, सीटी स्कैन और पैथोलॉजी जैसी संवेदनशील जांचें कराई जा रही थीं, लेकिन किसी भी तकनीशियन के पास आवश्यक प्रशिक्षण या मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं थी। पैथोलॉजी लैब में भी अप्रशिक्षित कर्मचारी ही जांच कर रहे थे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो कर्मचारियों से डिग्री व लाइसेंस दिखाने को कहा गया, लेकिन कोई दस्तावेज़ नहीं दिखा सके। टीम ने पाया कि यह पूरा सेंटर आवासीय भवन में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।

हेयर क्लीनिक की आड़ में चल रहा था इलाज

सेंटर के पिछली ओर एक हेयर क्लीनिक भी मिला, जहां बिना किसी मेडिकल डिग्री के उपचार किया जा रहा था। यह क्लीनिक भी पूरी तरह अवैध पाया गया।

कल रज्जाक के बेटे, भाई और अन्य की गिरफ्तारी के बाद आज की बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि बुधवार को पुलिस ने अब्दुल रज्जाक के बेटे सरफराज, भाई और दो अन्य साथियों को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया था। इन सभी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। लगातार दो दिनों में हुई यह कार्रवाई दर्शाती है कि प्रशासन अब रज्जाक और उसके नेटवर्क के खिलाफ सख्त रुख अपना चुका है।

प्रशासन ने कहा— और खुलासे हो सकते हैं

अनुविभागीय अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि फिलहाल सेंटर को सील कर आगे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment