कमिश्नर धनंजय सिंह का निरीक्षण दौरा: आंगनबाड़ी, विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा, पोषण कार्यशाला में योजनाओं की समीक्षा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, July 12, 2025

कमिश्नर धनंजय सिंह का निरीक्षण दौरा: आंगनबाड़ी, विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा, पोषण कार्यशाला में योजनाओं की समीक्षा



प्रथम टुडे संवाददाता, नरसिंहपुर | 11 जुलाई 2025

  जबलपुर संभाग के कमिश्नर धनंजय सिंह ने शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले के देवरी-राजमार्ग क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया। साथ ही, पोषण प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आईटीआई तेंदूखेड़ा में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया।

बच्चों की उपस्थिति और पोषण पर दिया विशेष जोर

देवरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने बच्चों की उपस्थिति, पोषण और टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को नियमित रूप से नाश्ता और मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, बच्चों का वजन, ऊंचाई और टीकाकरण का रिकॉर्ड भी अद्यतन रखा जाए। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर विशेष प्रयास करने की जरूरत बताई।

विद्यालयों में शिक्षा और खेलकूद की व्यवस्था की समीक्षा

कमिश्नर सिंह ने देवरी-राजमार्ग स्थित प्राथमिक शाला और पं. उमाशंकर शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से विद्यार्थियों की पढ़ाई, शिक्षकों की उपलब्धता और कक्षा संचालन की जानकारी ली। प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही, खेलकूद और अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से की चर्चा

राजमार्ग-देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने वहां उपस्थित मरीजों से सीधी बातचीत कर उपचार सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों की रोकथाम और त्वरित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, नियमित निगरानी के आदेश भी दिए गए।

पोषण प्रबंधन कार्यशाला में योजनाओं की समीक्षा

निरीक्षण के उपरांत आईटीआई तेंदूखेड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में कमिश्नर ने सहभागिता की। इस कार्यशाला में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की पोषण स्थिति, टेक होम राशन वितरण, और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि:

सभी पात्र बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को समय पर पोषण आहार उपलब्ध कराया जाए।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पात्र महिलाओं का समय से पंजीकरण और लाभ सुनिश्चित किया जाए।

परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर सप्ताह में नियमित तौर पर मैदानी भ्रमण कर योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करें।

स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग का मैदानी अमला आपस में समन्वय बनाकर पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें।

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम के अंत में कमिश्नर धनंजय सिंह, कलेक्टर शीतला पटले एवं अन्य अधिकारियों ने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत आईटीआई परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर कलेक्टर शीतला पटले, जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार, संयुक्त आयुक्त विकास राजेश दीक्षित, संयुक्त कलेक्टर वंदना जाट सहित संभाग, जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारी मौजूद रहे









No comments:

Post a Comment