प्रथम टुडे जबलपुर। जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त टीम के आकस्मिक निरीक्षण के बाद राइट टाउन स्थित सुप्रा डायग्नोस्टिक (A Unit of Supra Enterprises) का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। यह सेंटर जबलपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के भतीजे के नाम पर संचालित हो रहा था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर कार्यवाही की।
साथ ही इस सेंटर के समीप बिना वैध पंजीयन के संचालित कॉस्मेटिक हब क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है और सभी चिकित्सा गतिविधियां तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण में सामने आईं गंभीर अनियमितताएं
संयुक्त टीम ने 11 जुलाई को सुप्रा डायग्नोस्टिक का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में मप्र रुजोपचार्य गृह एवं रुजोपचार संबंधित स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) अधिनियम के उल्लंघन सामने आए। इसके बाद टीम ने CMHO को पंजीयन रद्द करने की अनुशंसा की थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने उसी अनुशंसा के आधार पर सुप्रा डायग्नोस्टिक का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
डॉक्टरों की भूमिका की भी जांच की मांग
सूत्रों के मुताबिक इस सेंटर को कुछ निजी डॉक्टरों द्वारा कमीशन के लालच में मरीज रेफर किए जाते थे। इस सेंटर में हुए सभी रेफरेंस और रिपोर्टिंग की जांच की माँग अब उठने लगी है। प्रशासन से अपेक्षा है कि संबंधित चिकित्सकों की भूमिका की भी पड़ताल हो, जिससे भविष्य में ऐसे फर्जीवाड़ों पर अंकुश लगाया जा सके।?

No comments:
Post a Comment