हाईवे पर सक्रिय अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ ग्रामवासियों का फूटा गुस्सा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, July 15, 2025

हाईवे पर सक्रिय अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ ग्रामवासियों का फूटा गुस्सा


बरगी थाना क्षेत्र के ढाबों पर देह व्यापार, शराब बिक्री और डीजल चोरी के गंभीर आरोप; पुलिस ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन


जबलपुर, प्रथम टुडे।
बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (NH-34) पर स्थित ढाबों और चाय-पान की दुकानों पर चल रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायतों के लोगों ने थाने पहुँचकर सामूहिक शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में कई ढाबों पर अनैतिक और अवैध गतिविधियाँ बेधड़क चल रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक मूकदर्शक बनी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में खुलेआम देह व्यापार, अवैध शराब की बिक्री और सेवन जैसे गंभीर अपराध हो रहे हैं। इसके साथ ही चोरी-छिपे डीजल और पेट्रोल की भी तस्करी की जा रही है, जो टैंकरों से निकाला जाता है। यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

बाहरी राज्यों से लाई जाती हैं महिलाएं
ग्रामीणों का कहना है कि इन ढाबों पर देह व्यापार कराने के लिए बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाया जाता है। इन गतिविधियों के पीछे ढाबा संचालकों की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई है। यह सारा काम सुबह से ही शुरू हो जाता है और पूरी रात चलता रहता है।

असामाजिक तत्वों का अड्डा बन रहा क्षेत्र
ग्रामीणों ने बताया कि जबलपुर सहित अन्य शहरी क्षेत्रों से कई असामाजिक तत्व यहाँ पहुंचते हैं और रातभर शराब व अय्याशी में लिप्त रहते हैं। इससे क्षेत्र का सामाजिक वातावरण भी बिगड़ता जा रहा है और युवाओं पर इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।

थाना प्रभारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
ग्रामवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बरगी थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ऐसे सभी ढाबों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस की टीम लगातार नजर रखेगी।

ग्रामवासियों की मांग
ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि उच्च स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में अभियान चलाया जाए ताकि ढाबों के नाम पर चल रहे इन अवैध अड्डों को बंद कराया जा सके और क्षेत्र में फिर से शांति और सामाजिक मर्यादा की स्थापना हो।

No comments:

Post a Comment