7 महीने की गर्भवती युवती के साथ गैंगरेप, फिर फेंका घाटी में — ज़िंदा मिली खून से लथपथ - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, July 15, 2025

7 महीने की गर्भवती युवती के साथ गैंगरेप, फिर फेंका घाटी में — ज़िंदा मिली खून से लथपथ


प्रेमी ने इलाज के नाम पर बुलाया, फिर ममेरे भाई से भी करवाया बलात्कार, दोनों आरोपी फरार



 प्रथम टुडे दमोह।
दमोह जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक हिला देने वाली घटना सामने आई है। एक 18 वर्षीय गर्भवती युवती को उसके प्रेमी ने इलाज के बहाने जंगल ले जाकर पहले बलात्कार किया, फिर अपने ममेरे भाई से भी उसका रेप करवाया। इसके बाद दोनों ने उसे मरा समझकर एक गहरी घाटी में फेंक दिया।

किस्मत से युवती ज़िंदा बच गई। खून से लथपथ, दर्द से कराहती हुई वह तेलन मार्ग की घाटी में पड़ी मिली। वहां से लौट रहे एक गांव के सरपंच और कुछ युवकों ने उसे देखा और हिम्मत दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया।

घटना कहां और कैसे हुई?

यह सनसनीखेज मामला जबेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी इलाके का है।
पीड़िता ने बताया कि वह कटनी जिले की रहने वाली है और प्रेमी पवन बर्मन के संपर्क में थी। पवन ने इलाज कराने के बहाने उसे दमोह बुलाया और सुनसान इलाके में ले जाकर पहले खुद बलात्कार किया। इसके बाद उसने अपने ममेरे भाई निगम को भी बुला लिया, जिसने भी दरिंदगी की।

 मारपीट करके  घाटी में फेंक दिया

बलात्कार के बाद दोनों ने युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे तेलन घाटी में नीचे फेंक दिया।
वह खून से लथपथ और दर्द से तड़पती हुई पड़ी रही। उसी समय गांव लौट रहे सरपंच और अन्य युवकों की नजर पड़ी तो उन्होंने बिना देरी किए युवती को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया

गंभीर हालत में भर्ती, प्रेग्नेंसी टेस्ट से खुला राज

शुरुआत में युवती ने कुछ भी नहीं बताया। जब प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ और डॉक्टरों ने स्थिति देखी, तब धीरे-धीरे पूरा मामला सामने आया।
पहले उसे जबेरा अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया।

पहले से दर्ज थी गुमशुदगी

इस घटना के पीछे का दर्द और गहराया जब यह पता चला कि 13 जुलाई को पीड़िता की गुमशुदगी की रिपोर्ट कटनी के माधवनगर थाने में दर्ज की गई थी।
उसी शाम वह लापता हुई थी और रात होते-होते यह अमानवीय सच्चाई सामने आई।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार

टीआई विकास चौहान के अनुसार, युवती ने बाद में सारी जानकारी पुलिस को दी है।
अब पुलिस दोनों आरोपियों — पवन बर्मन और निगम — की तलाश में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment