शादी का रजिस्ट्रेशन करने जा रहे प्रेमी युगल को लड़की के परिजनों ने पिटा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, July 15, 2025

शादी का रजिस्ट्रेशन करने जा रहे प्रेमी युगल को लड़की के परिजनों ने पिटा



 प्रथम टुडे जबलपुर

 पुलिस कंट्रोल रूम के सामने खुलेआम हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक-युवती को तीन-चार लोगों ने अचानक घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान लड़की के साथ मौजूद युवक की एक महिला मित्र को भी पीटा गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और तीनों को बचाते हुए पास ही ओमती थाना ले जाया गया।

🔍 लड़की ने लगाए अपहरण और हत्या की साजिश के आरोप

थाने में युवती ने चौंकाने वाले आरोप लगाए। उसने बताया कि उसका नाम अंकिता द्विवेदी है और उसने अभिषेक चतुर्वेदी से मंदिर में शादी की है। दोनों बालिग हैं और रीवा निवासी हैं।

अंकिता ने कहा,

"मेरे घरवाले मेरी शादी से नाराज़ हैं। पहले भी मुझसे मारपीट की गई। मुझे डर है कि वे मेरी हत्या तक कर सकते हैं। आज नगर निगम में शादी का रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे थे, तभी मेरी मां, मामा और भाई ने हम पर हमला कर दिया और मुझे जबरन ले जाने की कोशिश भी की।"

 युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट रीवा में दर्ज

पुलिस जांच में पता चला कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही रीवा में दर्ज है। जबलपुर पुलिस ने रीवा पुलिस को सूचना भेज दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 वीडियो आया सामने, 

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती खुद को बचाने के लिए भागती नजर आ रही है और परिजन उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

 पुलिस ने परिजनों को लताड़ा, हंगामा शांत कराया

ओमती थाने में युवती के परिजन फिर से हंगामा करने लगे, लेकिन पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी को बाहर निकाल दिया।



No comments:

Post a Comment