जल स्रोतों के पास कचरा न हो — स्वास्थ्य अमले को स्पष्ट निर्देश
प्रथम टुडे जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहर के जल स्रोतों की साफ-सफाई और रखरखाव को लेकर लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में निगमायुक्त प्रीति यादव ने 2 जुलाई को अधारताल तालाब और उसके आसपास के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया।
स्वास्थ्य अमले को दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने नगर निगम के स्वास्थ्य अमले को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य मार्गों के किनारे, जल स्रोतों के आस-पास और कॉलोनियों में किसी भी स्थिति में कचरा जमा न होने पाए। विशेष तौर पर जल स्रोतों के आसपास स्वच्छता बनाए रखना अनिवार्य है और उसकी नियमित निगरानी भी की जाए।
सफाई व्यवस्था की गहराई से समीक्षा
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की स्थिति की भी समीक्षा की और 100 प्रतिशत कलेक्शन सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने नालों और कंजरवेंसी लाइनों में नियमित कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण में ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के समय उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक यंत्री अभिनव मिश्रा, संभागीय यंत्री पवन ठाकुर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, पोलाराव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रविन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment