चायना चाकू बेचने वाले दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार, 25 बटनदार चाकू बरामद - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, July 3, 2025

चायना चाकू बेचने वाले दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार, 25 बटनदार चाकू बरामद

 

 प्रथम टुडे जबलपुर। माढोताल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चायना मेड बटनदार चाकुओं की अवैध बिक्री करने वाले दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 25 बटनदार चायना चाकू और नकद 460 रुपये बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई।

खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई

थाना प्रभारी नीलेश दोहरे को 2 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रीन सिटी रोड माढ़ोताल तालाब के पास दो युवक संदिग्ध रूप से चायना चाकू बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और बताए गए हुलिए के दो युवकों को मौके से पकड़ा।

पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान इस प्रकार बताई:

1. हर्ष उर्फ डेविड पटेल, पिता स्व. इंद्रकुमार पटेल, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम उजरोड, चौकी नुनसर, थाना पाटन, जिला जबलपुर।

2. शेख हसन, पिता शेख सलीम, उम्र 18 वर्ष, निवासी आजाद नगर, मोहरिया गली नं. 01, थाना हनुमानताल, जिला जबलपुर।

चायना चाकू और नकदी बरामद

तलाशी लेने पर हर्ष पटेल के पास से 15 बटनदार चायना चाकू, 360 रुपये नकद और एक महरून रंग का पिट्ठू बैग बरामद हुआ, जबकि शेख हसन के पास से 10 चाकू और 160 रुपये नकद मिले।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये चाकू पुष्कर (राजस्थान) स्थित एक दुकान से खरीदे गए थे और इन्हें जबलपुर में बेचने की योजना थी। हर्ष ने इनमें से 10 चाकू आकाश डुमार नामक युवक को बेचना कबूला, जो इस समय थाना बेलबाग के एक प्रकरण में जेल में निरुद्ध है। पुलिस आकाश से अलग से पूछताछ करेगी।

कानूनी कार्रवाई

तीनों आरोपियों — हर्ष पटेल, शेख हसन और आकाश डुमार — के विरुद्ध अपराध क्रमांक 463/25 के तहत धारा 25, 25(7)(i) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। हर्ष और शेख को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हर्ष पटेल के विरुद्ध पूर्व में थाना अधारताल और शेख हसन के विरुद्ध थाना हनुमानताल में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले, नीलेश, बेनीराम उइके, प्रधान आरक्षक महेन्द्र प्रताप, आरक्षक सचिन मेहरा, निकेश कुमार, पुष्पराज जाट और बलराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment