हनुमान ताल थाना क्षेत्र में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर सख्ती
प्रथम टुडे जबलपुर।
शहर में चाकूबाजी की वारदातों को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में हनुमानताल थाना क्षेत्र से दो युवकों को चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से दो चाइना चाकू बरामद किए हैं और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हनुमानताल थाना अंतर्गत सिंधी कैंप के पास एक युवक चाकू लेकर किसी वारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक चाइना चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान शहवाज खान के रूप में हुई है।
इसी तरह दूसरी सूचना पर पुलिस ने हनुमानताल थाना क्षेत्र के चार खंबा इलाके से एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहम्मद सलमान (24 वर्ष) के रूप में हुई। उसकी तलाशी में भी एक चाइना चाकू बरामद हुआ।
आपराधिक रिकॉर्ड की जांच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ हनुमानताल थाने में पहले से ही पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि ये चाकू वे अजमेर शरीफ से खरीदकर लाए थे।
पुलिस का सख्त अभियान जारी
क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में शहर में चाकूबाजी और हथियारबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ऐसे आरोपियों पर निगरानी रखी जा रही है जो अवैध हथियार लेकर वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाते हैं।
दूं

No comments:
Post a Comment