व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
प्रथम टुडे जबलपुर।
आगामी 21 जुलाई को होने वाली संस्कार कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को कलेक्टर उमेश कुमार और पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने शहर के प्रमुख मार्गों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
यात्रा मार्ग का निरीक्षण
कांवड़ यात्रा सिद्धघाट ग्वारीघाट से प्रारंभ होकर रामपुर चौक, गोरखपुर, शास्त्री ब्रिज, तीन पत्ती, मालवीय चौक, लार्डगंज, बड़ा फुहारी, कमानिया गेट, सराफा, लकड़गंज, बेलबाग, घमापुर, शीतलामाई, कांचघर, विजय नगर, रांझी होते हुए काली मंदिर तक जाएगी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने यात्रा मार्ग के हर प्रमुख चौराहे का निरीक्षण कर नगर निगम व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएं
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, इसलिए किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस को मार्ग डायवर्जन की योजना समय रहते लागू करनी होगी। उन्होंने संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और CCTV कैमरों से निगरानी रखने के निर्देश दिए।
नगर निगम को साफ-सफाई और सुविधाओं के निर्देश
कलेक्टर उमेश कुमार ने नगर निगम अधिकारियों से कहा कि यात्रा मार्ग पर सड़क की मरम्मत, साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था समय पर पूरी की जाए। श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, अस्थायी शौचालय और प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएं।
संयुक्त समीक्षा बैठक भी हुई
निरीक्षण के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों से तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, यातायात डीएसपी, गोरखपुर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment