बाल कल्याण समिति ने विधि स्नातक छात्राओं को प्रदान किए प्रमाणपत्र इंटर्नशिप के दौरान मिली विधिक गतिविधियों की गहन जानकारी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, July 19, 2025

बाल कल्याण समिति ने विधि स्नातक छात्राओं को प्रदान किए प्रमाणपत्र इंटर्नशिप के दौरान मिली विधिक गतिविधियों की गहन जानकारी

 

 एमएम शर्मा पन्ना ब्यूरो  । 

बाल कल्याण समिति पन्ना द्वारा विधि स्नातक की छात्राओं को इंटर्नशिप पूर्ण करने के बाद प्रमाणपत्र वितरित किए गए। यह इंटर्नशिप एसएजीई विश्वविद्यालय भोपाल और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की छात्राओं ने पन्ना में पूरी की। इस दौरान उन्हें बाल अधिकार, न्याय प्रणाली और बाल कल्याण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।

मानसी खरे और खुशबू बागरी ने दी ट्रेनिंग

इंटर्नशिप के दौरान कुमारी मानसी खरे (भोपाल) और खुशबू बागरी (इंदौर) ने छात्राओं को बाल न्याय अधिनियम, बाल संरक्षण कानून, केस स्टडी और विभिन्न कानूनी प्रक्रियाओं से परिचित कराया। छात्राओं ने समिति के सदस्यों और अधिकारियों के साथ मिलकर व्यावहारिक अनुभव हासिल किया।

वरिष्ठ अधिवक्ता ने दी विधिक जानकारी

वरिष्ठ अधिवक्ता आशा खरे ने इंटर्नशिप के दौरान छात्राओं को विभिन्न विधिक पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक विधि छात्रा के लिए केवल किताबों तक सीमित रहना पर्याप्त नहीं है, बल्कि जमीनी हकीकत और कानूनी प्रक्रियाओं की समझ भी बेहद जरूरी है।

समिति की उपस्थिति में प्रमाणपत्र वितरण

बाल कल्याण समिति की उपस्थिति में छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष भानु प्रताप जड़िया, सदस्य सुदीप श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, अंजलि भदोरिया, आशीष बॉस सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सहभागिता और अनुभव साझा

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस इंटर्नशिप ने उन्हें कानूनी ज्ञान और संवेदनशीलता दोनों ही स्तरों पर समृद्ध किया है।








No comments:

Post a Comment