₹10,760 नगद, 3 मोबाइल व 2 कैलकुलेटर जब्त
प्रथम टुडे जबलपुर।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध सट्टे और जुए पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच व बेलखेड़ा पुलिस की टीम ने 19 जुलाई को छापेमारी कर 4 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके पास से ₹10,760 नगद, मोबाइल फोन और कैलकुलेटर जब्त किए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सट्टे और जुए के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इन आदेशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर व उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में यह संयुक्त कार्रवाई की गई।
सूचना पांडा दीवाला व पुराने थाने के पास दबिश
थाना प्रभारी बेलखेड़ा गाजीवती पुसाम ने बताया कि 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पांडा दिवाला, पुराने थाने और पानी की टंकी के पास अवैध सट्टा चल रहा है।
- पांडा दिवाला से अखिलेश ठाकुर (21 वर्ष), निवासी ग्राम बेलखेड़ा पकड़ा गया। उसके पास से 4 सट्टा पर्चियां, 1 आईटेल मोबाइल और ₹1,750 नगद मिले।
- पुराने थाने से अमन जैन (25 वर्ष), निवासी ग्राम बेलखेड़ा पकड़ा गया। उसके पास से 3 सट्टा पर्चियां, 1 मोबाइल, 1 कैलकुलेटर और ₹3,610 नगद मिले।
पानी की टंकी क्षेत्र से दो सटोरिये
- पवन सिंह लोधी (25 वर्ष), निवासी खेरमाई मोहल्ला बेलखेड़ा, के पास से 4 सट्टा पर्चियां, 1 ओप्पो मोबाइल, 1 कैलकुलेटर और ₹4,050 नगद जब्त हुए।
- अभिषेक ठाकुर (20 वर्ष), निवासी पांडा दिवाला बेलखेड़ा, से 4 सट्टा पर्चियां व ₹1,350 नगद मिले।
कानूनी कार्रवाई व पुलिस अधिकारियों की सराहनीय भूमिका
सभी आरोपियों के खिलाफ थाना बेलखेड़ा में धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, अशोक मिश्रा, संतोष पांडे, आरक्षक प्रमोद सोनी, सतेंद्र बिसेन, जय प्रकाश तिवारी, प्रीतम उपाध्याय, आशुतोष बघेल व डी.एस.बी. के आरक्षक रंजीत यादव की सक्रिय भूमिका रही।
वहीं थाना बेलखेड़ा से उप निरीक्षक नेतराम सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक शोभरन सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक कमलेश, उदयराज और आरक्षक विकास राय ने भी सराहनीय योगदान दिया।

No comments:
Post a Comment