हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर से दो पिस्टल और संदिग्ध दस्तावेज बरामद पुलिस ने रिमांड पर लिए गए बेटे सरफराज की निशान देही पर कार्यपाई - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, July 12, 2025

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर से दो पिस्टल और संदिग्ध दस्तावेज बरामद पुलिस ने रिमांड पर लिए गए बेटे सरफराज की निशान देही पर कार्यपाई




प्रथम टुडे | जबलपुर | 12 जुलाई 2025

पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर पर दबिश देकर दो पिस्टल, कारतूस और कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं। यह कार्रवाई उसके इनामी बेटे सरफराज की निशानदेही पर की गई, जिसे पुलिस ने हाल ही में सिवनी के एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया था। फिलहाल सरफराज पुलिस रिमांड पर है और पूछताछ में लगातार अहम खुलासे हो रहे हैं।

 आज पुलिस सरफराज को लेकर नया मोहल्ला स्थित उसके पिता अब्दुल रज्जाक के मकान पर पहुंची। कोर्ट से प्राप्त रिमांड की अवधि के तहत कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप तलाशी ली गई। इस दौरान सरफराज द्वारा बताए गए स्थान से दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, और ऐसे दस्तावेज बरामद किए गए जिनमें अब्दुल रज्जाक और उसके साथियों पर दर्ज आपराधिक प्रकरणों का ब्यौरा दर्ज है।

 सूत्रों के अनुसार पुलिस को कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं जिन्हें अत्यंत संदिग्ध माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इन दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है और संभावना है कि इससे बड़े आपराधिक गठजोड़ का खुलासा हो सकता है।

 पुलिस सूत्रों की यह भी माने तो बरामद पिस्टलों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वे देशी हैं या विदेशी। पुलिस अब इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि इन हथियारों का उपयोग किन वारदातों में किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अब्दुल रज्जाक पहले से ही जेल में बंद है और उस पर दर्जनों संगीन आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं। उसके पुत्र सरफराज पर भी कई मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं।

No comments:

Post a Comment