सर्पदंश से 16 वर्षीय किशोर की मौत, समय पर इलाज न मिलने से गई जान - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, July 12, 2025

सर्पदंश से 16 वर्षीय किशोर की मौत, समय पर इलाज न मिलने से गई जान


ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली उजागर


पन्ना ब्यूरो | प्रथम टुडे ( मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट)
सच की बात सबके साथ

पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम सोनमऊ खुर्द में सर्पदंश की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार, 11 जुलाई की सुबह एक 16 वर्षीय किशोर अंकित चौधरी की सांप के काटने से मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की गंभीर कमी को उजागर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंकित पिता सियाराम चौधरी (आयु 16 वर्ष) अपने घर में सो रहा था, तभी उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजनों ने तत्काल उसे उपचार के लिए समीपस्थ उप स्वास्थ्य केंद्र सिहरन पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। स्थिति बिगड़ती देख परिजन उसे रैपुरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, मगर वहां भी प्राथमिक इलाज की व्यवस्था नहीं मिल सकी।

आनन-फानन में परिजन अंकित को कटनी ले जा रहे थे, लेकिन उपचार से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। किशोर की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है, वहीं ग्रामीणों में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है।

स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सवालों के घेरे में

ग्रामीणों का कहना है कि रैपुरा क्षेत्र में कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लंबे समय से डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हुई है। सिहरन उप स्वास्थ्य केंद्र में तो नियमित तौर पर डॉक्टर उपलब्ध ही नहीं रहते। ऐसे में जब भी कोई आपातकालीन स्थिति आती है, मरीजों को जिला अस्पताल या दूसरे शहरों की ओर रुख करना पड़ता है, जो कई बार जानलेवा साबित होता है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जताई चिंता

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर चिंता जताई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सिहरन और रैपुरा के स्वास्थ्य केंद्रों में स्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।

No comments:

Post a Comment