थाना माढोताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चायना चाकू के सौदागर को गिरफ्तार किया - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, July 7, 2025

थाना माढोताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चायना चाकू के सौदागर को गिरफ्तार किया

 

 राजस्थान अजमेर से लाकर शहर में बेचता था चाकू कुल 45 चाकू जब्त




 प्रथम टुडे जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर अवैध हथियारों के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में माढोताल पुलिस ने पुष्कर, राजस्थान से चायना चाकू की आपूर्ति करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 बटनदार चायना चाकू जब्त किए हैं।

इससे पहले 2 जुलाई को माढोताल पुलिस ने दो स्थानीय युवकों — हर्ष उर्फ डेविड पटेल (20 वर्ष, उजरोड, थाना पाटन) और शेख हसन (18 वर्ष, आजाद नगर, थाना हनुमानताल) — को 25 धारदार चायना चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि चाकू राजस्थान से लाकर स्थानीय स्तर पर बेचे जा रहे थे। इसी कड़ी में हर्ष द्वारा 10 चाकू आकाश डुमार (निवासी पडरिया, नुनसर) को बेचना भी स्वीकार किया गया, जिसे थाना बेलबाग पुलिस ने पहले ही चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

पूछताछ में हर्ष उर्फ डेविड ने खुलासा किया कि चाकू पुष्कर (अजमेर) राजस्थान से खरीदे गए थे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक विशेष टीम पुष्कर रवाना की गई। वहां दबिश देकर संदिग्ध राजा लोहार (42 वर्ष, निवासी चुंगी नाका, पुष्कर) को गिरफ्तार किया गया, जिसकी दुकान से 10 चायना चाकू बरामद हुए। पूछताछ में राजा लोहार ने चाकू बेचने की बात कबूल की। उसे जबलपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

पुलिस की टीम में सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे, एएसआई बेनीराम उइके, आरक्षक सचिन मेहरा, ब्रजभूषण, निकेश कुमार, पुष्पराज जाट और विवेक तिवारी की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment