पनागर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप की घटना, एक आरोपी चाकू सहित गिरफ्तार
प्रथम टुडे, जबलपुर।
शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। एक ओर जहां पुलिस द्वारा लगातार चाकूबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर कई आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व अब भी खुलेआम वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसी ही एक सनसनीखेज वारदात पनागर क्षेत्र में सामने आई है, जिसने कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फ्री में पेट्रोल भरवाने का बनाया दबाव, मना करने पर किया हमला
मामला पनागर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का है। शुक्रवार की शाम लगभग 6:30 बजे कुछ युवक वहां पेट्रोल भरवाने पहुंचे। जानकारी के अनुसार, युवकों ने कर्मचारियों पर फ्री में पेट्रोल भरने का दबाव बनाया। जब पंप कर्मियों ने इनकार किया और विरोध जताया तो विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया।
इस हमले में एक कर्मचारी रंजीत कुमार पटेल घायल हो गया। उसे हाथ और उंगलियों में गंभीर चोटें आई हैं। रंजीत ने बताया कि वह एक गाड़ी में पेट्रोल डाल रहा था, तभी कुछ युवक आए और उसके साथी से बहस करने लगे। जब उसने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उस पर चाकू से हमला कर दिया गया।
हिम्मत दिखाकर एक आरोपी को दबोचा, पुलिस को किया सुपुर्द
पेट्रोल पंप कर्मियों ने साहस दिखाते हुए हमलावरों का सामना किया और उनमें से एक युवक को पकड़ने में कामयाब रहे। हालांकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए युवक के पास से चाकू भी बरामद हुआ है।
थाना पनागर के प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बंटी पटेल के रूप में हुई है। पूछताछ में वह अपने अन्य साथियों के नाम बताने से बचता रहा, लेकिन पुलिस टीम फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
चाकूबाजों पर पुलिस की सख्ती जारी
गौरतलब है कि जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिलेभर में चाकूबाजों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की इन कार्रवाइयों से जहां एक ओर अपराधियों में खौफ का माहौल है, वहीं दूसरी ओर कुछ शातिर बदमाश अब भी बेखौफ नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

No comments:
Post a Comment