कट्टा, कारतूस और मोटरसाइकिल जप्त, थाना बरेला की गौर चौकी पुलिस की कार्यवाही
प्रथम टुडे जबलपुर, 7 जुलाई।
थाना बरेला अंतर्गत गौर चौकी पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी कट्टा और कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मंगेली रोड पर मोटरसाइकिल से आते वक्त पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल जप्त की है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ जिलेभर में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में बरेला थाना की गौर चौकी टीम ने यह कार्रवाई की।
थाना प्रभारी बरेला विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 7 जुलाई की रात मुखबिर से सूचना मिली कि पीली बिल्डिंग, तिलहरी का रहने वाला एक युवक कट्टा लेकर मंगेली की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहा है। सूचना पर गौरईयाघाट स्थित एकता मार्केट के पास दबिश दी गई, जहां पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश सोधिया (21 वर्ष), निवासी संतोषी माता मंदिर के पास, सिद्ध बाबा, लालमाटी, थाना घमापुर (हाल पता – पीली बिल्डिंग, तिलहरी, थाना बरेला) बताया। उसकी तलाशी में एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने हथियारों के साथ उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

No comments:
Post a Comment