अवैध हथियार के साथ युवक को रंगे हाथ पकड़ा, आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी
थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमरे ने बताया कि 13 जुलाई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मत्स्य पालन विभाग के सामने, अधारताल तालाब के पास एक युवक काले रंग की टी-शर्ट और काली जींस पहने हुए संदिग्ध अवस्था में खड़ा है और उसके पास अवैध देशी कट्टा और कारतूस है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी। मौके पर पहुंचने पर संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
तलाशी में मिला कट्टा और कारतूस
पूछताछ में युवक ने अपना नाम नुरूउद्दीन अंसारी उर्फ अज्जू, पिता मोईनुद्दीन अंसारी, उम्र 19 वर्ष, निवासी तालाब के पास, ग्राम गुर्दा, अधारताल बताया। तलाशी लेने पर युवक की कमर में पेंट के नीचे एक देशी कट्टा खोंसा मिला, जबकि पेंट की दाहिनी जेब से एक कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से ही अवैध हथियार जब्त करते हुए नुरूउद्दीन अंसारी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पहले से दर्ज हैं आपराधिक प्रकरण
गिरफ्तार आरोपी नुरूउद्दीन अंसारी उर्फ अज्जू पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना अधारताल और थाना ओमती में उसके विरुद्ध मारपीट कर पैसों की मांग करने एवं झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने के दो प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
पुलिस टीम की उल्लेखनीय भूमिका
अवैध हथियार के साथ आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने में अधारताल थाना पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, आरक्षक शशि प्रकाश, सुरजीत एवं दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया है।

No comments:
Post a Comment