कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म पर याचिकाकर्ताओं ने जताई आपत्ति, सेंसर बोर्ड से मंजूरी के बावजूद रोकी गई रिलीज
प्रथम टुडे, जबलपुर| सच की बात सबके साथ
2022 में हुए चर्चित उदयपुर हत्याकांड पर आधारित फिल्म "उदयपुर फाइल्स" की रिलीज पर फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। यह फिल्म 11 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता दो दिन के भीतर इस संबंध में केंद्र सरकार के समक्ष पुनरीक्षण याचिका दाखिल करें।
यह याचिका जमीयत उलेमा-ए-हिंद और वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन की ओर से दायर की गई थी। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि फिल्म की विषयवस्तु बेहद संवेदनशील है और इसके कारण सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका है।
फिल्म में दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की घटना को चित्रित किया गया है, जिसमें दो युवकों ने दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी थी। यह घटना राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर आक्रोश का कारण बनी थी।
फिल्म के निर्देशक भरत एस श्रीनेत ने हाई कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब फिल्म को सेंसर बोर्ड की स्वीकृति मिल चुकी है, तब इस तरह रिलीज पर रोक उचित नहीं है। उन्होंने अब सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है।
इस बीच, कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज की अनुमति देने की अपील की है। उनका कहना है कि फिल्म में कोई आपत्तिजनक दृश्य या संवाद नहीं है, यह केवल उनके पति की नृशंस हत्या की सच्चाई को सामने लाने का प्रयास है।
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि फिल्म को कानूनी राहत मिलती है या नहीं।

No comments:
Post a Comment