क्राइम ब्रांच की मादक पदार्थों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाइयां जारी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, July 14, 2025

क्राइम ब्रांच की मादक पदार्थों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाइयां जारी


10 किलो से अधिक गांजा बरामद, आरोपी तस्कर गिरफ्तार


प्रथम टुडे | जबलपुर

शहर में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगाम कसने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगातार सक्रिय है। बीते कुछ दिनों में नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी में लिप्त कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता तब मिली जब टीम ने लगभग 10 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को धर दबोचा।

सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी
क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि गोहलपुर निवासी आलोक वर्मा उर्फ विवेक साहू, पिता शिवकुमार साहू, भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर बरगी की ओर जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई।

इस टीम में सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक अटल जंघेल, वीरेंद्र सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, विनय सिंह, त्रिलोक पारदी, राजेश महात्रे, साइबर सेल से उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी और आरक्षक मनोज को शामिल किया गया।

घेराबंदी कर पकड़ा गया तस्कर
क्राइम ब्रांच की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से बरगी रोड की ओर घेराबंदी की और संदेह के आधार पर आलोक वर्मा को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से लगभग 10 से 12 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर तिलवारा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

लगातार कार्रवाई से मचा हड़कंप
क्राइम ब्रांच की इन सख्त कार्रवाइयों से नशा तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बीते सप्ताहों में कई छोटे-बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।



No comments:

Post a Comment