अपोलो हॉस्पिटल जबलपुर में पेट रोगों से लेकर ब्रेन सर्जरी तक मिलेगा विश्वस्तरीय इलाज - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, July 13, 2025

अपोलो हॉस्पिटल जबलपुर में पेट रोगों से लेकर ब्रेन सर्जरी तक मिलेगा विश्वस्तरीय इलाज

 


 प्रथम टुडे जबलपुर।

 नव आरंभ हुए अपोलो हॉस्पिटल जबलपुर की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन करने रविवार को पंजाबी महासंघ जबलपुर के सदस्य पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल महाकोशल क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है।

यहां कैंसर रोगियों के लिए ल्यूनेक मशीन द्वारा अत्याधुनिक रेडिएशन थेरेपी उपलब्ध कराई गई है, जो सटीक और सुरक्षित इलाज सुनिश्चित करती है। साथ ही महाकोशल में पहली बार पेट स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे अब कैंसर की स्टेजिंग और डायग्नोसिस जबलपुर में ही संभव हो सकेगी।

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा एंडोस्कोपिक सर्जरी की जा रही है, जिससे बिना चीरे और टांकों के पेट की बीमारियों का इलाज संभव है। इससे मरीजों को जल्दी स्वस्थ होने में मदद मिलती है।

हृदय रोगियों के लिए 2D कैथ लैब और रियल टाइम कार्डियक जांच एवं इंटरवेंशन की सुविधा उपलब्ध है, जो जटिल प्रक्रियाओं को सरल बनाती है। यह एमआरआई मशीन से जुड़कर उच्च गुणवत्ता की कार्डियक एमआरआई भी संभव बनाती है।

नेविगेशन-गाइडेड ब्रेन माइक्रो सर्जरी के माध्यम से अब मस्तिष्क संबंधी रोगों का सटीक और सुरक्षित ऑपरेशन जबलपुर में ही किया जा सकेगा।

पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष इंद्र मोहन भाटिया ने कहा कि “जबलपुर जैसे शहर में ऐसी विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलना अत्यंत सराहनीय है। अब क्षेत्रीय नागरिकों को इलाज के लिए महानगरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।”

इस अवसर पर बड़ेरिया ग्लोबल ग्रुप के अध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया ने अस्पताल की तकनीकी सुविधाओं और सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील मिश्रा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन महासंघ यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन भाटिया ने किया।

कार्यक्रम में महासंघ की महिला विंग अध्यक्ष नीता नारंग, उपाध्यक्ष राजेश चंडोक और सुरेश महाजन, सचिव अरविंद नैय्यर, सदस्य किरण अरोड़ा, प्रदीप आहूजा, दीपक लाला, प्रवीण गुलाटी, एकता नैय्यर, निधि तनेजा, वंदना, यामिनी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment