छांगुर बाबा पर बड़ा खुलासा: धर्मांतरण सिंडिकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पीड़िताएं खुलकर आईं सामने - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, July 14, 2025

छांगुर बाबा पर बड़ा खुलासा: धर्मांतरण सिंडिकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पीड़िताएं खुलकर आईं सामने

 


 प्रथम टुडे उत्तर प्रदेश

5000 से ज्यादा लड़कियों का धर्मांतरण कराने का आरोप
लखनऊ में कुछ पीड़ित लड़कियों ने सामने आकर दावा किया कि छांगुर ने हजारों लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराया। एक लड़की ने बताया कि उसकी शादी जबरन फतेहपुर मस्जिद में कराई गई और धर्म परिवर्तन कर उसका नाम "जैनब" रखा गया।

माफिया अतीक से भी संबंध, अंतरराष्ट्रीय फंडिंग के सुराग
छांगुर का नाम माफिया अतीक अहमद से भी जोड़ा जा रहा है। नेपाल, सऊदी अरब, पाकिस्तान और तुर्किए से 300 करोड़ रुपये की फंडिंग की बात सामने आ रही है। सऊदी अरब में उसके 500 एजेंट और नेपाल में 100 से अधिक बैंक खाते बताए गए हैं।

कौन है छांगुर बाबा?

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा बलरामपुर का रहने वाला है। पहले वह गांव-गांव घूमकर नकली नग और गहने बेचता था, लेकिन 2011 में उसकी पत्नी के ग्राम प्रधान बनने के बाद उसने खुद को 'पीर बाबा' के रूप में प्रचारित करना शुरू किया। गांव में एक दरगाह बनवाकर उसने आध्यात्मिक छवि बनाई और इसी आड़ में धर्मांतरण का बड़ा रैकेट खड़ा कर लिया। उसके खिलाफ दर्ज मामलों में धर्म परिवर्तन, ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म और विदेशी फंडिंग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

पीड़िता के माता-पिता को साजिशन जेल भेजने का आरोप
औरैया की एक लड़की ने आरोप लगाया कि छांगुर के इशारे पर उसके माता-पिता को झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया गया। साथ ही उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया।

2011 से बढ़ने लगा प्रभाव, दरगाह बनाकर बना 'पीर बाबा'
छांगुर कभी नकली गहनों का काम करता था, लेकिन पत्नी के ग्राम प्रधान बनने के बाद उसने खुद को पीर बाबा की छवि में ढाल लिया और एक दरगाह बनाकर गांव में प्रभाव बढ़ा लिया।

100 करोड़ से अधिक संपत्ति, 68 करोड़ का बैंक लेनदेन
जांच में सामने आया कि छांगुर के पास करीब 100 करोड़ की अवैध संपत्ति है। 18 बैंक खातों से 68 करोड़ रुपये का लेनदेन मिला है।

पीड़िताओं की मुख्यमंत्री योगी से अपील
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के गोपाल दास के साथ मीडिया में आईं लड़कियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।

No comments:

Post a Comment