सावन सोमवार पर खाटू श्याम की शाही सवारी निकली, भक्तों ने जयकारों और फूलों से किया स्वागत - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, July 28, 2025

सावन सोमवार पर खाटू श्याम की शाही सवारी निकली, भक्तों ने जयकारों और फूलों से किया स्वागत



जबलपुर। प्रथम टुडे। गोरखपुर।
सावन के तीसरे सोमवार को गोरखपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर से भगवान खाटू श्याम की भव्य शाही सवारी निकाली गई। यह सवारी भक्तों को आशीर्वाद देने और शहर के हालचाल जानने के उद्देश्य से निकली गई, जो लगातार तीसरे वर्ष श्रद्धालुओं के उत्साह का केंद्र बनी।

सवारी में भगवान खाटू श्याम को विशेष रूप से सजीधजी पालकी में विराजमान किया गया था। जैसे ही पालकी मंदिर प्रांगण से निकली, सड़क के दोनों ओर खड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। वहीं, सवारी के साथ चल रहे हजारों श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों, डमरुओं और शंखनाद के साथ भक्ति भाव में लीन होकर 'जय श्री श्याम' के जयकारे लगाते हुए नगर भ्रमण कर रहे थे।

सवारी के मार्ग में जहां-जहां से भगवान की पालकी गुज़री, वहां श्रद्धालुओं ने उन पर फूलों की वर्षा कर भक्ति भाव से उनका स्वागत किया। पूरे वातावरण में भक्ति, उमंग और श्रद्धा का आलोक फैला रहा।

इस अवसर पर खाटू श्याम मंदिर समिति की ओर से विशेष पूजा अर्चना की गई और भगवान के चरणों में अर्जी लगाई गई कि जबलपुर सहित पूरे देश में सुख-शांति बनी रहे और हर वर्ष सावन के पावन अवसर पर इसी भव्यता और श्रद्धा के साथ शाही सवारी निकले, जिससे भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हो।

गौरतलब है कि जबलपुर का गोरखपुर इलाका ही वह स्थान है जहां खाटू श्याम का इकलौता भव्य मंदिर स्थित है, और सावन सोमवार के अवसर पर यहां हर साल भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है

No comments:

Post a Comment