प्रथम टुडे जबलपुर।
शास्त्री ब्रिज क्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का खुलासा किया है। ओमती थाना पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी में दो युवक व चार युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार, उन्हें पिछले कई दिनों से शास्त्री ब्रिज स्थित क्वीन स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस ने एक पंटर को भेजा और पुष्टि होते ही टीम ने सेंटर पर छापा मारा।
छापे के दौरान मौके से शिवांश राजपूत और अली हैदर नामक दो युवक स्पा सेंटर का संचालन करते हुए मिले। पुलिस ने चार युवतियों को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि स्पा की आड़ में यहां लंबे समय से देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा था।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस यश दुबे के नाम पर है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने स्पा से बरामद अन्य दस्तावेजों और सामग्री को जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में ऐसे फर्जी स्पा सेंटरों पर सख्त कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि किसी स्पा सेंटर में इस प्रकार की गतिविधियां पाई जाती हैं तो उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यश दुबे की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment