MP20CA2788 नंबर की ऑल्टो से क्या वाकई ढोई जा रही थी शराब...?
जबलपुर | प्रथम टुडे
कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही का दावा किया है। प्रेस नोट के अनुसार, स्लेटी रंग की ऑल्टो कार (MP20CA2788) से 79.2 बल्क लीटर देसी मदिरा मसाला जप्त की गई है। मामले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1) के तहत कार्रवाई दर्शाई गई है।
लेकिन सवाल उठता है – क्या यह कार वाकई चलने लायक है?
जिस वाहन को जब्त बताकर मीडिया को उसकी तस्वीर भेजी गई है, उसकी हालत देखकर तो यही कहा जा सकता है कि वह कार चलने की स्थिति में नहीं है।
- टायर पंचर हैं
- बॉडी पर जंग है
- कार पर धूल की परतें जमा हैं
- और देखने से लग रहा है जैसे महीनों से यह वाहन कहीं खड़ा हो
तो फिर सवाल यह –
👉क्या इस कबाड़नुमा कार से सच में शराब का परिवहन हो रहा था?
👉 या फिर यह पूरी कहानी सिर्फ एक "प्रदर्शन" है – ताकि आंकड़ों में सख्ती दिखाई जा सके?
सरकारी प्रेस नोट में न तो किसी आरोपी का नाम है,
न कोई गिरफ्तारी की पुष्टि,
बस एक फोटो और एक कहानी – जो उस तस्वीर को देखकर खुद संदिग्ध हो जाती है।
"MP20CA2788" – नंबर तो मिल गया, लेकिन सच्चाई अब भी गायब है!
क्या यह केवल एक खानापूर्ति है?
क्या ऐसे ही 'दिखावों' से प्रशासनिक कर्मठता की झूठी तस्वीर पेश की जा रही है?
जनता पूछ रही है –
- ये कार्रवाई है या प्रचार?
- कबाड़ गाड़ी में शराब का तस्करी किस हद तक भरोसे लायक है?
बॉस! जनता अब तस्वीरों से भी सच पढ़ लेती है, और जब बात शराब की हो तो उससे जुड़े झूठ बहुत दूर तक महकते हैं।
No comments:
Post a Comment