जबलपुर | प्रथम टुडे
बरगी थाना अंतर्गत तहसील कार्यालय के सामने स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने की सूचना पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार और बरगी एसडीएम को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर सोमवार को अचानक छापेमारी की गई, जिसमें कई जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 'संजय ग्राहक सेवा केंद्र' में मूल निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सहित कई अन्य प्रकार के सरकारी दस्तावेजों की जाली प्रतियां तैयार की जा रही थीं। छापेमारी के दौरान केंद्र से तैयार किए गए कुछ फर्जी प्रमाण पत्र मौके पर ही मिले, जिनमें दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ और सरकारी मोहरों का अनुचित प्रयोग भी सामने आया।
केंद्र को किया गया सील, संचालक पर जांच शुरू
तहसीलदार और एसडीएम ने संयुक्त रूप से केंद्र को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। वहीं, संचालक के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि इस केंद्र से अब तक कितने फर्जी प्रमाण पत्र तैयार किए जा चुके हैं और उनमें किन-किन विभागों या व्यक्तियों की संलिप्तता हो सकती है।
No comments:
Post a Comment