क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, मौके पर भीड़ देख भाग खड़े हुए कई लोग
जबलपुर। प्रथम टुडे
क्राइम ब्रांच ने गढ़ा थाना क्षेत्र के मुजावर मोहल्ला में खुलेआम सट्टा खिलाते दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 70 हजार रुपए की सट्टा पट्टी और 17 हजार से अधिक की नकदी बरामद की गई है। यह कार्रवाई एक विशेष सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि मोहल्ले में सार्वजनिक रूप से सट्टा खिलाया जा रहा है।
क्राइम ब्रांच को मंगलवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुजावर मोहल्ला में दो व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहे हैं और मौके पर भीड़ भी जुटी हुई है। सूचना की तस्दीक के लिए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दो युवक खुले तौर पर सट्टा लिखने में जुटे हैं और उनके चारों ओर लोगों की भीड़ लगी है।
पुलिस टीम को आता देख मौके पर मौजूद भीड़ तितर-बितर हो गई, लेकिन दोनों मुख्य आरोपी भागने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में एक ने अपना नाम निखार पिता स्वर्गीय केशव प्रसाद निखार (उम्र 34 वर्ष) निवासी आर्य समाज मंदिर गोरखपुर, थाना गोरखपुर बताया। वहीं दूसरे ने अपना नाम विवेक झारिया पिता अंबिका प्रसाद झारिया, निवासी मुजावर मोहल्ला थाना गढ़ा बताया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कुल ₹17,120 नकद तथा लगभग ₹70,000 मूल्य की सट्टा पट्टियां जब्त की हैं। प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु गढ़ा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से सट्टा गतिविधियों में संलिप्त थे और स्थानीय स्तर पर कई लोगों को इसमें जोड़ चुके थे। गढ़ा थाना पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी है।
सट्टा कारोबार पर नकेल कसने में जुटी क्राइम ब्रांच
शहर में सट्टा गतिविधियों की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर क्राइम ब्रांच ने निगरानी तेज कर दी है। गढ़ा क्षेत्र में की गई ताजा कार्रवाई इसी कड़ी का हिस्सा है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment