लर्डगंज और हनुमानताल थाना क्षेत्र की घटनाओं से नाराज वकीलों का हाई कोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन
प्रथम टुडे जबलपुर |
शहर में लगातार अधिवक्ताओं और उनके परिजनों पर हो रहे हमलों से नाराज होकर जबलपुर जिला अधिवक्ता संघ और कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को एकजुट होकर उग्र आंदोलन किया। अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट चौराहे पर चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
पिछले दिनों हुईं दो बड़ी घटनाएं बनी आंदोलन की वजह
- लार्डगंज थाना क्षेत्र में सुहागन ज्वेलर्स के पास अधिवक्ता संघ के सह सचिव मनोज शिवहरे एवं उनके पुत्र शिवांश पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया।
- हनुमानताल थाना क्षेत्र में अधिवक्ता उमेश और उनके पिता पर भी इसी प्रकार की हिंसक घटना को अंजाम दिया गया।
इन दोनों मामलों में हमलावर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे अधिवक्ता समुदाय में गहरा रोष है।
हाई कोर्ट चौराहे पर चक्का जाम, पुलिस को तीन दिन की चेतावनी
जिला अधिवक्ता संघ और हाई कोर्ट अधिवक्ता संगठन द्वारा संयुक्त रूप से प्रदर्शन करते हुए हाई कोर्ट चौराहे पर चक्का जाम किया गया।
संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा और सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आगामी तीन दिनों के भीतर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो अधिवक्ता समुदाय को और अधिक तीव्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की गई है कि इन गंभीर घटनाओं में तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
सैकड़ों अधिवक्ताओं ने लिया भाग
इस उग्र आंदोलन में जिला अधिवक्ता संघ, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ और हाई कोर्ट के वकीलों ने भारी संख्या में भाग लिया। प्रमुख रूप से संघ के उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, ज्योति राय, कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, शैलेंद्र यादव, प्रशांत नायक, अनुभव शर्मा, दुर्गेश मानना, अर्जुन साहू सहित सैकड़ों अधिवक्ता सड़क पर उतरे।
कानूनी पेशे के सम्मान और सुरक्षा की मांग
अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि कानून के रक्षकों पर ही खुलेआम हमले होंगे और प्रशासन मौन रहेगा, तो यह न केवल न्याय व्यवस्था के लिए खतरनाक है, बल्कि आमजन की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी माँगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment