बरेला नगर में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, महिलाओं और युवाओं पर पड़ रहा असर, विरोध करने वालों पर हो रहे झूठे मुकदमे - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, July 24, 2025

बरेला नगर में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, महिलाओं और युवाओं पर पड़ रहा असर, विरोध करने वालों पर हो रहे झूठे मुकदमे


 प्रथम टुडे जबलपुर  बरेला नगर और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की बिक्री एक गंभीर सामाजिक समस्या बनती जा रही है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि नगर के लगभग हर वार्ड और मोहल्ले में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे न केवल युवा वर्ग इसका शिकार हो रहा है, बल्कि घरेलू हिंसा और सामाजिक विघटन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बेची जा रही शराब न केवल अवैध है, बल्कि जहरीली भी है, जिसके सेवन से कई लोगों की तबीयत बिगड़ चुकी है। खासकर युवा वर्ग इसकी चपेट में आकर अपने भविष्य को गर्त में डाल रहा है। महिलाओं ने शिकायत की है कि शराब पीकर घर लौटने वाले पुरुष घरों में मारपीट और हिंसा करते हैं, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक शोषण हो रहा है।

 विरोध करने वालों पर झूठे मुकदमे

स्थानीय निवासी और जनहित में कार्यरत गुना नामक व्यक्ति और उनके साथियों ने जब इस अवैध शराब बिक्री का विरोध किया, तो उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुए एक विवाद के बाद कई निर्दोष लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि न तो उनका उस घटना से कोई सीधा संबंध था, और न ही सीसीटीवी फुटेज में उनकी मौजूदगी पाई गई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई उन्हें डराने और चुप कराने के उद्देश्य से की गई है

पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन, दी अवैध बिक्री की सूची

बरेला नगर के समस्त पार्षदों ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मोहल्ला-वार अवैध शराब बिक्री के स्थानों की सूची संलग्न की गई है। पार्षदों ने मांग की है कि इन क्षेत्रों में तत्काल पुलिस कार्यवाही की जाए और दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दी जाए।

 विधायक सुशील तिवारी 'इंदू' ने भी उठाया मुद्दा

ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान संयोगवश वहां पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुशील तिवारी 'इंदू' ने भी इस विषय को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय से बातचीत की। मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक ने कहा,

“मैं किसी अन्य कार्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया था, लेकिन जब मुझे इस मामले की जानकारी मिली, तो मैंने तुरंत इस पर चर्चा की। यह समस्या मेरे विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी है और मैं इसे गंभीरता से ले रहा हूं। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जो भी लोग इस प्रकार अवैध शराब बेच रहे हैं, उनके खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है विरोध

स्थानीय लोगों में इस विषय को लेकर गहरी नाराज़गी है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। महिलाओं, युवाओं और पार्षदों ने प्रशासन से मांग की है कि ना केवल अवैध शराब की बिक्री रोकी जाए, बल्कि जो लोग समाजहित में आवाज़ उठा रहे हैं, उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगाई जाए

No comments:

Post a Comment