उफनती सलैया नदी में बहा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, ग्रामीणों ने सिलेंडर लूटने के लिए डाली जान जोखिम में - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, July 4, 2025

उफनती सलैया नदी में बहा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, ग्रामीणों ने सिलेंडर लूटने के लिए डाली जान जोखिम में

 

बरेला-पडरिया मार्ग पर हादसा, पुलिस-रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची


 प्रथम टुडे जबलपुर। बीते 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले के कई क्षेत्रों में नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर को एक बड़ा हादसा बरेला-पडरिया मार्ग पर सामने आया, जहां सलैया  पुल पार कर रहा गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक उफनती नदी के तेज बहाव में बह गया।

 अफरा तफरी के बीच कुछ लोग जान जोखिम में डालकर सिलेंडर लूटने नदी में उतरे 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे एक लोडेड ट्रक जब सलैया नदी के पुल से गुजरने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान नदी के तेज बहाव ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते ट्रक नदी में बहता चला गया और उसमें भरे गैस सिलेंडर भी पानी में बिखरकर बहने लगे।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और कई ग्रामीण बहते सिलेंडर लूटने के लिए जान की परवाह किए बिना नदी में उतर गए। यह स्थिति और भी भयावह हो सकती थी यदि समय रहते प्रशासन न पहुंचता।

 पुलिस एवं रेस्क्यू टीम मौके पर

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में लेने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक में चालक और परिचालक मौजूद थे या समय रहते वे वाहन से बाहर निकल पाए। रेस्क्यू टीम द्वारा नदी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि भारी बारिश के दौरान ऐसे संवेदनशील पुलों पर ट्रैफिक को क्यों नहीं रोका जाता? यदि समय रहते मार्ग को बंद कर दिया गया होता तो यह हादसा टल सकता था।

प्रशासन  की अपील

पुलिस और प्रशासन की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे ऐसे हालात में बहाव वाले क्षेत्रों के पास न जाएं और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। बहते सिलेंडरों को उठाने के प्रयास जानलेवा हो सकते हैं।

स्थिति पर नजर

प्रशासन की निगरानी टीम इलाके में तैनात है और घटनास्थल पर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। ट्रक के सटीक स्थान और उसमें सवार व्यक्तियों की स्थिति का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

No comments:

Post a Comment