प्रथम टुडे, जबलपुर | सच की बात सबके साथ
थाना गढ़ा क्षेत्र के शारदा चौक निवासी 22 वर्षीय पवन पटेल पिता सीताराम पटेल को जबलपुर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। पवन एक शातिर वाहन चोर है, जिसने पूछताछ में कुल 11 दोपहिया वाहनों की चोरी करना कबूल किया है। इनमें से एक बुलेट मोटरसाइकिल नागपुर से चोरी की गई थी, जिससे यह साफ है कि आरोपी ने न सिर्फ जबलपुर बल्कि अन्य जिलों और यहां तक कि महाराष्ट्र तक अपनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
शहर के एवं नागपुर से चुराए गई थे वहांन
- थाना सिविल लाइन – अपराध क्रमांक 285/25, धारा 303(2) BNS – स्प्लेंडर प्लस
- थाना ओमती – अपराध क्रमांक 384/25, धारा 303(2) BNS – स्प्लेंडर
- थाना कैंट – अपराध क्रमांक 103/25, धारा 303(2) BNS – एक्टिवा
- थाना ग्वारीघाट – अपराध क्रमांक 302/25, धारा 303(2) BNS – ड्रीम योगा
- थाना खितौला – अपराध क्रमांक 238/25, धारा 303(2) BNS – ग्लैमर
- जिला सिवनी, थाना घंसौर – अपराध क्रमांक 236/25 – होंडा साइन
- जिला सिवनी, थाना कोतवाली – अपराध क्रमांक 501/25 – HF-Deluxe
- जिला कटनी, थाना कोतवाली – अपराध क्रमांक 673/25 – सफेद एक्टिवा
- जिला कटनी, थाना कोतवाली – अपराध क्रमांक 674/25 – काली स्प्लेंडर
- जिला नरसिंहपुर, थाना स्टेशनगंज – अपराध क्रमांक 607/25 – होंडा साइन
- जिला नागपुर (महाराष्ट्र), थाना तहसील – अपराध क्रमांक 513/25 – बुलेट मोटरसाइकिल
सभी चोरी की गई 11 मोटरसाइकिलें आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली गईं हैं और विधिसंगत कार्रवाई हेतु थाना ओमती को सौंप दी गई हैं।
सटिक सूचना और योजना बनी सफलता की कुंजी
शहर में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने क्राइम ब्रांच को सक्रिय निर्देश दिए थे कि ऐसे शातिर चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इस निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन और क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी निगरानी, गुप्त सूचना और थाना स्तर पर समन्वय के माध्यम से इस शातिर वाहन चोर को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की।
कैसे करता था चोरी?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पवन पटेल आमतौर पर सार्वजनिक स्थानों और व्यस्त क्षेत्रों को निशाना बनाता था, जहां वाहन असावधानी से खड़े किए जाते थे। वह मास्टर चाबी और तकनीकी तरकीबों का उपयोग कर बड़ी सफाई से वाहन चोरी कर लेता और उन्हें दूसरे जिलों में खपाने की कोशिश करता था।
क्राइम ब्रांच की टीम की रही भूमिका
सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सिंह, प्रधान आरक्षक अटल, मन्नू सिंह, वीरेन सिंह, राजेश मिश्रा, आरक्षक विनय सिंह, राजेश महात्रे, त्रिलोक पारदी,

No comments:
Post a Comment