क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 5 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 लाख - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, July 26, 2025

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 5 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 लाख


 

 प्रथम टुडे जबलपुर।

मादक पदार्थों के खिलाफ जबलपुर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में हाई कोर्ट चौराहे के पास एक व्यक्ति को 5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 5 से 6 लाख रुपए आंकी गई है।

क्राइम ब्रांच को बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से स्मैक बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी। मौके से रोहित मिश्रा (उम्र 43 वर्ष), निवासी डायट कॉलेज कैंपस, थाना ओमती को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 5 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

आरोपी को पकड़कर क्राइम ब्रांच ने  बेलबाग पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि रोहित मिश्रा स्वयं भी स्मैक का सेवन करता है और इसकी बिक्री में भी संलिप्त था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह मादक पदार्थ कहां से लाता था और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था।

पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी के बाद स्मैक की तस्करी से जुड़े अन्य बड़े सौदागरों तक भी जल्द पहुंचा जा सकेगा।



-






-


No comments:

Post a Comment