होटल के कमरे में जुए का अड्डा! - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, July 27, 2025

होटल के कमरे में जुए का अड्डा!

12 जुआड़ी रंगे हाथों गिरफ्तार, 1.68 लाख कैश, लग्जरी कारें और मोबाइल जप्त

होटल संचालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस


जबलपुर/पाटन : प्रथम टुडे

फड़ नहीं... पूरा फाइव स्टार जुआघर!

पाटन की होटल ‘किंग्सवे’ के कमरे में चल रहा था हाईप्रोफाइल जुए का फड़ —
4 कारें, बुलेट बाइक, 13 मोबाइल और 1.68 लाख रुपये कैश के साथ 12 जुआड़ी दबोचे गए।

 सूचना मिलते ही पुलिस लाइन और थाना पाटन की संयुक्त टीम ने छापा मारा और होटल के कमरा नंबर 203 से चल रहे जुआ अड्डे को बेनकाब कर दिया।
 जुआ खेलने वालों में पाटन, कटंगी, ग्वारीघाट, सागर रोड तक के युवक शामिल थे।

क्या-क्या मिला फड़ से?

  • 1,68,900/- नगद
  • 13 महंगे मोबाइल फोन (कीमत: ₹3 लाख के करीब)
  • 4 लग्जरी कारें – 2 क्रेटा, 2 स्विफ्ट (कीमत: ₹50 लाख से ज्यादा)
  • 1 बुलेट मोटरसाइकिल (₹1 लाख कीमत)
  • ताश के 52 पत्ते
  • वाहन चाबियां और मोबाइल डाटा

 गिरफ्तार किए गएजुआड़ी 

  1. पंकज विश्वकर्मा (साहू कॉलोनी)
  2. राजेन्द्र सिंह ठाकुर (बालाजी कॉलोनी)
  3. राहुल यादव (करौंदी, कटंगी)
  4. सोनू यादव (चौधरी मोहल्ला)
  5. सौरभ जैन (चंद्रभान पिपरिया)
  6. दीपक सेन (महुआखेड़ा)
  7. विनय कुमार और प्रिंस गौड़ (ग्राम रिमझा)
  8. शैलेष बवेले (गुरु मोहल्ला)
  9. आकाश सिंह पटैल (चौधरी मोहल्ला)
  10. राहुल जैन (बाजार वार्ड)
  11. देवेंद्र यादव (चौधरी मोहल्ला)

  होटल मालिक कहां है?

 होटल किंग्सवे (व्यास मैरिज गार्डन) का कमरा नियमित तौर पर "जुआघर" के रूप में किराए पर दिया जा रहा था — ऐसा पकड़े गए जुआड़ियों ने मौखिक रूप से बताया है।

होटल संचालक फरार है, पुलिस तलाश में जुटी है।
इस पूरे खेल की परतें खुलनी अभी बाकी हैं...

किसकी रही सराहनीय भूमिका?

ऑपरेशन को अंजाम देने में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उपनिरीक्षक दिनेश गौतम और उनकी टीम की भूमिका रही उल्लेखनीय।
पुलिस लाइन और थाना पाटन की टीम ने पूरी प्लानिंग के साथ घेराबंदी कर छापा मारा।

कार्यवाही में शामिल रहे:
आरक्षक अभिषेक, आदित्य, धीरू सिंह, सुमित हल्दकार, ताराचंद, अमरीश, मनोज मिश्रा, जितेन्द्र दुबे, आकाशदीप साहू, स्वदेश गुप्ता, विनय, अनुराग, रामगोपाल और चालक दिनेश मीना।

थाना पाटन में धारा 3, 4 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज,
 होटल संचालक की भूमिका की जांच और गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी।


No comments:

Post a Comment