प्रथम टुडे | सच की बात सबके साथ | जबलपुर
जबलपुर में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर क्राइम ब्रांच लगातार तस्करों पर शिकंजा कस रही है। निरीक्षक शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम शहर में मादक पदार्थों, अवैध हथियारों और चाकूबाजी जैसी घटनाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है।
संदिग्ध बैग में मिला गांजा
क्राइम ब्रांच को बीते रोज़ सूचना मिली थी कि आधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर इलाके में एक व्यक्ति संदिग्ध बैग लेकर घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी की।
घेराबंदी के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके बैग से 4 किलो गांजा बरामद हुआ। यह गांजा पैकिंग की हुई कत्थई रंग की थैलियों में रखा गया था।
नन्हे चौधरी से बरामद हुआ गांजा
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नन्हे उर्फ करिया चौधरी, उम्र 58 वर्ष, निवासी चौधरी मोहल्ला, कंचनपुर बताया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने माना कि वह गांजा बेचने की फिराक में इलाके में घूम रहा था। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
शहर में लगातार कार्रवाई की तैयारी
पुलिस का कहना है कि नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहेगा। साथ ही जिन इलाकों में लगातार चाकूबाजी और फायर आर्म्स की घटनाएं हो रही हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आने वाले दिनों में ऐसे और भी अभियान चलाए जाएंगे।

No comments:
Post a Comment