वेलकम ढाबा पर शराब परोसते पकड़ा गया आरोपी, बिना लाइसेंस के चल रहा था शराब का अवैध कारोबार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, July 28, 2025

वेलकम ढाबा पर शराब परोसते पकड़ा गया आरोपी, बिना लाइसेंस के चल रहा था शराब का अवैध कारोबार

 


प्रथम टुडे।जबलपुर। 

पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित वेलकम ढाबा में अवैध रूप से शराब परोसने की शिकायत पर पुलिस ने दबिश दी, जहां आरोपी हुजेफा उर्फ मंटू खान शराब परोसते पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब, डिस्पोजल गिलास, नमकीन व नगदी भी जब्त की है।

जानकारी के अनुसार, पनागर पुलिस टीम शुक्रवार रात इलाके में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वेलकम ढाबा, बरझाई चौराहा के पास एक व्यक्ति ढाबे पर अवैध रूप से शराब परोस रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी हुजेफा उर्फ मंटू खान (पिता- स्व. लाल मोहम्मद खान, उम्र- 47 वर्ष, निवासी- गुरुनानक वार्ड, पनागर) कुछ लोगों को शराब परोसते मिला। पुलिस को देखकर शराब पी रहे लोग मौके से भाग निकले।

पुलिस ने जब आरोपी से शराब परोसने के लिए लाइसेंस मांगा तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 5 लीटर 190 एमएल अंग्रेजी शराब, 2 लीटर 880 एमएल देशी मसाला शराब, 1 लीटर 300 एमएल बीयर, नमकीन, डिस्पोजल गिलास और 250 रुपये नगद बरामद किए।

पूरी जप्ती प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई है। जब्त माल को थाने लाकर सुरक्षित मालखाने में जमा कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 36(सी) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर नोटिस तामील किया गया है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment