पारिवारिक तनाव से टूटे एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया ज़हर, सुसाइड नोट में बंटवारे का ज़िक्र - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, July 28, 2025

पारिवारिक तनाव से टूटे एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया ज़हर, सुसाइड नोट में बंटवारे का ज़िक्र


@

 प्रथम टुडे / सागर/

 जिले की खुरई तहसील के टीहर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के चार सदस्यों ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में 45 वर्षीय मनोहर लोधी, उनकी मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) शामिल हैं।

यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, घर में रखी तीन डिब्बियों से करीब 30 ज़हर की गोलियां पानी में घोलकर पी गईं। इनमें फूलरानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोहर और दोनों बच्चों की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई।

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें संपत्ति के बंटवारे और पारिवारिक जिम्मेदारियों का उल्लेख किया गया है। इसमें लिखा गया है कि जमीन तीन भाइयों में बांटी जाए और छोटे भाई जगदीश की सेवा करने वाले को उसकी ज़मीन दी जाए। मां को संपत्ति से अलग रखने की बात भी नोट में लिखी गई है।

इसके अलावा भैंसें बुआ और चाचा को देने, भैंस की बछिया बड़े पापा को सौंपने और पूजा सामग्री गांव के पंडित को देने की इच्छा जाहिर की गई है। वहीं, गोदरेज की अलमारी में रखे करीब ₹1.20 लाख रुपये तेरहवीं में खर्च करने की बात लिखी गई है।

घटना के समय मनोहर की पत्नी अपने मायके में थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पारिवारिक तनाव और पति-पत्नी के बीच विवाद को घटना की संभावित वजह माना जा रहा है। सुसाइड नोट की भाषा और परिस्थितियों की बारीकी से जांच की जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया है और मामले की विवेचना जारी है।

No comments:

Post a Comment