प्रथम टुडे जबलपुर
जबलपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने जबलपुर के कुख्यात अपराधी अब्दुल रज्जाक उर्फ रज्जाक पहलवान के बेटे सरफराज, भाई मोहम्मद महमूद और उसके साथियों को सिवनी के एक रिसॉर्ट से दबोच लिया। ये सभी एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में सरफराज के अलावा अजहर और अब्दुल रियाज को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, भारी मात्रा में नकदी और दो लग्जरी गाड़ियाँ—BMW (कीमत लगभग ₹35 लाख) और मर्सिडीज़ (₹10-12 लाख)—भी जब्त की गई हैं।
रज्जाक का अपराध साम्राज्य और गिरफ़्तारी की कहानी
पिछले 4-5 सालों से अब्दुल रज्जाक का बेटा सरफराज और उसका भाई महमूद, पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। अब्दुल रज्जाक खुद इस वक्त जेल में बंद है, जबकि उसके बेटे सरताज पर भी कई संगीन मामले दर्ज हैं और वह पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
वहीं, रज्जाक का एक और बेटा फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरफराज और महमूद पर पहले से इनाम घोषित था और इनकी गिरफ्तारी लंबे समय से टलती आ रही थी। आज की यह गिरफ्तारी पुलिस की रणनीतिक सफलता मानी जा रही है।
हिस्ट्रीशीटर के अन्य सदस्य भी पकड़े गए
कार्रवाई के दौरान अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि इन सभी के तार अपराध के बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।1-थाना ओमती अपराध क्रमांक 101/2024, धारा 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 397, 147, 148, 149, 150, 120बी, 34 ताहि
2-थाना ओमती अपराध क्रमांक 374/24 धारा 420,419,467,468, 471, 384, 386, 506, 406, 120 बी, 34 ता. हि
3-थाना ओमती अपराध क्रमांक 113/2023, धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 109, 34 ताहि
2- मोह. महमूद पिता अब्दुल वहीद उम्र 53 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला थाना ओमती (अब्दुल रज्जाक का भाई)
( सिवनी से गिरफ्तार)
*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी* -
1- थाना ओमती अपराध क्रमांक 113/2023, धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 109, 34 ताहि
2-जिला कटनी थाना स्लिमनाबाद- अपराध क्रमांक 107/2023, धारा 379, 420 ताहि एवं 21(4) खान एवं खनिज (विकास का विनियमय) अधिनियम
3- अजहर पिता रियाज उम्र. 26 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती (अब्दुल रज्जाक का भतीजा)
( सिवनी से गिरफ्तार)
*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी* -
1-अपराध क्रमांक 374/24 धारा 420, 419, 467, 468, 471, 384, 386, 506, 406, 120 बी, 34 ता. हि
2-अपराध क्रमांक 113/2023, थाना ओमती धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 109, 34 ताहि
जप्ती- बीएमडब्ल्यू कार कीमती 40 लाख रुपये की
4- मोह. सज्जाद पिता मोह. अब्बास उम्र. 25 साल रिपटा नया मोहल्ला ओमती जबलपुर
*अपराध जिसमें गिरफ्तारी की ग* यी-
थाना ओमती 101/24 धारा 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 397, 147, 148, 149, 150, 120बी, 34 ताहि (एफआईर दिनांक 29.02.2024 )
*जप्ती-* एक पिस्टल एवं कारतूस, 1 मर्सडीज कार कीमती लगभग 60 लाख रूपये की
*hसिंह बघेल, थाना प्रभारी अधारताल श्री प्रवीण कुमरे, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा, क्राईम थाना ओमती के प्रधान आरक्षक देवेन्द्र उपाध्याय, महेन्द्र शुक्ला आरक्षक संदीप , संतोष तेकाम, मनीष बघेल, सुनील पटेल थाना बेलबाग के प्रधान आरक्षक सुशील दुबे, आरक्षक रवि कुमार, राहुल मिश्रा, अभिमन्य सिंह, कुंभकरण मराफे, एएसआई नारायण पटेल राघवेंद्र प्र आ रामजी पांडे तथा ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी आ अटल एवं क्राईम ब्रांच के अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment