जबलपुर पहुंचे अदानी ग्रुप के बड़े अफसर, 30 लग्जरी गाड़ियों का काफिला देख अचंभित हुए लोग - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, July 10, 2025

जबलपुर पहुंचे अदानी ग्रुप के बड़े अफसर, 30 लग्जरी गाड़ियों का काफिला देख अचंभित हुए लोग

 

एसीसी-एसीसीपीएल डील के बाद कैमोर फैक्ट्री का दौरा

 डुमना एयरपोर्ट पर तीन दिन से सुरक्षा कड़ी, प्राइवेट जेट से आए मेहमान

 सूत्रों का दावा, काफिले में खुद गौतम अदानी भी हो सकते हैं शामिल



प्रथम टुडे, जबलपुर।

 गुरुवार जबलपुर में एक बेहद खास और गोपनीय मूवमेंट देखने को मिला। डुमना एयरपोर्ट से निकलकर केमोर की ओर जाती 20 से 30 लग्जरी गाड़ियों के काफिले ने सभी का ध्यान खींचा। न कोई सरकारी दौरा, न किसी वीआईपी की सार्वजनिक घोषणा, फिर इतनी हाई सिक्योरिटी क्यों? इस सवाल ने शहरवासियों को चौंका दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह काफिला भारत के शीर्ष उद्योग समूह "अदानी ग्रुप" से जुड़ा था, जो जबलपुर में अल्प प्रवास पर था। बताया जा रहा है कि यह टीम कैमोर स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री एवं अन्य औद्योगिक परिसरों का निरीक्षण करने पहुंची है। कुछ सूत्रों का दावा है कि इस काफिले में खुद गौतम अडानी भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि अदानी ग्रुप की कंपनी एसीसी लिमिटेड ने हाल ही में एक बड़ी डील की है। कंपनी ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (ACCPL) में अपनी हिस्सेदारी को 45% से बढ़ाकर 100% कर लिया है। यह अधिग्रहण 775 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर हुआ है, जिसमें 35 करोड़ रुपये का कैश और कैश इक्विवलेंट शामिल हैं। यह डील एसीसी द्वारा आंतरिक स्रोतों से पूरी की गई है।

इस अधिग्रहण से एसीसी और उसकी पेरेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स को खासतौर पर उत्तर भारत के सीमेंट मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने का बड़ा अवसर मिलेगा। कैमोर स्थित सीमेंट यूनिट भी अब अदानी ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट बन गई है।

इसी कैमोर यूनिट में कुछ दिनों पूर्व एक मजदूर की मौत के बाद भारी विरोध हुआ था, जिसके बाद मृतक के परिजनों को ₹5 लाख का मुआवजा भी दिया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि यह दौरा न केवल निवेश और निरीक्षण बल्कि ग्राउंड सिचुएशन को समझने के उद्देश्य से भी हो सकता है।

फिलहाल इस पूरे दौरे को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान अदानी ग्रुप की ओर से नहीं आया है। लेकिन प्रथम टुडे को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, यह दौरा बेहद अहम और रणनीतिक है।



No comments:

Post a Comment