प्रथम टुडे जबलपुर, 7 जुलाई 2025।
गोरखपुर थाना क्षेत्र के काछी मोहल्ला, आजाद चौक में लंबे समय से सक्रिय कुख्यात सटोरिया बबलू सरफराज के सट्टा अड्डे पर सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से 30 हजार रुपये नकद, दो वॉकी-टॉकी, दो मोबाइल और तीन सट्टा पर्चियां जब्त की गईं।
विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह दबिश डाली गई थी कि बबलू सरफराज और उसका भाई अज्जू उर्फ अजय कुरैशी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इलाके में बड़े पैमाने पर सट्टा संचालित कर रहे हैं। इस पर पुलिस अधिकारियों ने तत्काल योजनाबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
सटीक सूचना पर कार्यवाही
सूचना की पुष्टि के बाद गोरखपुर सीएसपी एम.डी. नागोतिया के निर्देशन में थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल और चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह ने टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान — बबलू कुरैशी के घर के सामने वाली गली — में दबिश दी।
दबिश के दौरान अज्जू कुरैशी अपने दो साथियों के साथ सट्टा पट्टी लिखते हुए मिला। पुलिस को देख तीनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- अज्जू उर्फ अजय कुरैशी (32 वर्ष), निवासी काछी मोहल्ला, आजाद चौक
- प्रदीप कोरी (34 वर्ष), निवासी घमापुर
- मगन कोरी (57 वर्ष), निवासी अधारताल
पूछताछ में अज्जू कुरैशी ने बताया कि वह अपने भाई बबलू सरफराज के साथ मिलकर सट्टा का संचालन करता है। वहीं प्रदीप और मगन ने बताया कि वे 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सट्टा लिखने का काम करते हैं और उन्हें वॉकी-टॉकी, पर्ची व नकद राशि बबलू व अज्जू कुरैशी द्वारा दी जाती है। सट्टा कार्य समाप्त होने के बाद संपूर्ण रकम और सामग्री वापस उन्हें सौंपी जाती थी।
सट्टा पट्टी नगद सहित अन्य चीज बरामद
- 30,000 रुपये नकद
- 2 वॉकी-टॉकी
- 2 मोबाइल
- 3 सट्टा पट्टियाँ
तीनों आरोपियों के विरुद्ध सट्टा अधिनियम की धारा 4(क) सहित भारतीय न्याय संहिता की धारा 49 व 112 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुराना आपराधिक रिकॉर्ड:
गिरफ्तार आरोपी अज्जू कुरैशी के खिलाफ पूर्व में जुआ, सट्टा, आबकारी व मारपीट के 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई को अंजाम देने में गोरखपुर सीएसपी एम.डी. नागोतिया, थाना प्रभारी नितिन कमल, चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज सेन, आरक्षक योगेन्द्र, धर्मेन्द्र, तरुण, आरिफ, अनुराग, रामकृष्ण, उमाशंकर तथा सीएसपी कार्यालय गोरखपुर से प्रधान आरक्षक विजय दुबे, अतुल गर्ग, आरक्षक नवनीत व सैनिक ललित सोनकर की विशेष भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment