प्रथम टुडे जबलपुर। मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ जबलपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलंदगी एवं शैलेश मिश्रा (निरीक्षक, क्राइम ब्रांच) के मार्गदर्शन में शहर में गांजा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।
इसी क्रम में क्राइम ब्रांच को एक अहम सफलता मिली है। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बरगी की ओर जा रहे दो संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से करीब 12 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवकों की पहचान रविकांत जाटव (19 वर्ष) और राज सोनकर (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों हनुमानताल थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, हाल ही में शहर में उड़ीसा से गांजा लाकर बेचने वाले तस्करों की सक्रियता बढ़ी है। क्राइम ब्रांच ने कई ऐसे मामलों में पुरुषों के साथ-साथ महिला तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और शहर को मादक पदार्थों से मुक्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

No comments:
Post a Comment