नई दिल्ली/गुरुग्राम। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटकों का समय सुबह 9 बजकर 4 मिनट बताया गया है, जो लगभग 10 सेकंड तक महसूस किए गए।
मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई है। भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और सोनीपत सहित आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किए गए।
इस दौरान एनसीआर में बारिश भी हो रही थी, जिससे लोग अचानक आए भूकंप से और अधिक घबरा गए। कई स्थानों पर लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर जाते नजर आए। हालांकि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

No comments:
Post a Comment